मुंबई। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का मोस्ट रोमांटिक ट्रैक ‘दिल दियां गल्लां’ लॉन्च हो गया है। दिल दियां गल्लां फिल्म का दूसरा गाना है। फिल्म का दूसरा गाना बेहद रोमांटिक और अच्छा है। गाने के बोल और विजुअल दोनों ही बहुत प्यारे हैं।
पंजाबी बोल से सजे दूसरे गाने को आतिफ अस्लम से गाया है। दूसरे गाने को पहले बिग बॉस के सेट पर लॉन्च किया गया। उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। शनिवार की शाम विकेंड का वार के लिए कटरीना स्पेशल गेस्ट बनकर फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थीं।
कुछ दिन पहले ही इस गाने की रिलीज डेट बताई गई थी। बीते कुछ दिनों से इस गाने की कई तस्वीरें देखने को मिल चुकी थीं। गाने की तस्वीरों से ही जाहिर हो गया था कि फिल्म का दूसरा गाना बहुत अच्छा होने वाला है।
बीते दिन भी गाने का प्रमोशन करते हुए एक तस्वीर शेयर की गई थी। उस तस्वीर में नजर आया था कि कटरीना के चेहरी की पेंटिाग बर्फ पर की गई थी। वह पेंटिंग बेहद प्यारी और खूबसूरत थी। दूसरे गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
तस्वीरों की तरह गाने में भी सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है।
यह भी पढ़ें: बंदगी के प्यार में पागल पुनीश की शादी की तस्वीरें वायरल
‘दिल दियां गल्लां’ ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है। लोकेशन ने भी प्यार का माहौल बनाने का पूरा काम किया है। इससे पहले फिल्म का एक गाना स्वैग से स्वागत ललॉन्च हो चुका है। टाइगर जिंदा है का पहला गाना इस समय पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। स्वैग से स्वागत देश का पहला गाना बन गया है। फिल्म के मेकर्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान को मिला नया प्यार, दंगल गर्ल सान्या से करेंगे आंखें चार
पहले गाने ‘स्वैग से स्वागत’ लॉन्च हो चुका है। पहले गाने को विशाल दादलानी और नेहा भसीन ने गाया था। अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
Time to listen to what Tiger & Zoya’s hearts say. #DilDiyanGallan OUT NOW.@BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @aliabbaszafar | @TigerZindaHai | @yrfmusic pic.twitter.com/PiaIB7uIPa
— Yash Raj Films (@yrf) December 2, 2017
#SwagSeSwagat is officially the #1 SONG IN INDIA. @TigerZindaHai pic.twitter.com/KviUOMAVy5
— YRF Music (@yrfmusic) December 1, 2017
https://youtu.be/SAcpESN_Fk4?t=2