तो इस तारीख को सोनी पर लौट कर आ रहा है कपिल

मुंबई। छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा का कमबैक जल्‍द ही होने वाला है। इसकी पहली झलक फैंस को देखने को मिल चुकी है। कपिल शर्मा के अपकमिंग शो के प्रोमो को देखने के बाद हर किसी को उनकी वापसी का इंतजार है। सोनी चैनल पर वापस आ रहे कपिल के शो का टाइमस्‍लॉट तो पहले से ही तय था अब शो के टेलिकास्‍ट होने की डेट का भी खुलासा हो गया है।

कपिल शर्मा का कमबैक

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बाद कपिल एक बार फिर सोनी चैनल पर नए शो के साथ नजर आने वाले हैं। अपकमिंग शो के अलावा कुछ दिन पहले अपनी लग्‍जरी वैनिटी वैन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे। कपिल ने अपनी लग्‍जरी वैनिटी वैन की तस्‍वीरें शेयर की थीं। वैनिटी वैन की तस्‍वीरें देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई थीं।

उनकी वैनिटी वैन को Mr DC ने डिजाइन किया है। कपिल की वैनिटी वैन किसी हॉलीवुड सेलिब्रिटी की वैनिटी वैन से कम नहीं है।

सोनी चैनल पर कपिल ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ से कमबैक करने वाले हैं। कपिल का शो सोनी चैनल के डांस रियलिटी शो को रिप्‍लेस करेगा। खबरों के मुताबिक छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा का कमबैक 25 मार्च (रविवार) को होगा। हाल ही में उनके शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है।

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ के को-स्‍टार्स के साथ हुए विवाद के बाद शो की टीआरपी काफी गिर गई थी। इसके अलावा कपिल के सेट पर बार-बार बीमार पड़ जाने की वजह से प्रोडक्‍शन हाउस ने शो बंद करने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें: वो बंदा जिसने एहसासों को अल्फाज़ दिए, सबको पढ़ाया पर खुद के पन्ने कोरे रहे

शो बंद होने के बाद कपिल की फिल्‍म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई थी। हालांकि पर्दे पर फिरंगी अपना जादू चलाने के नाकामयाब साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: ‘नागिन’ और ‘सिमर’ के बाद कलर्स की एक और एक्‍ट्रेस चली बॉलीवुड

छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे कपिल का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

 

 

LIVE TV