राहुल कटियार
मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी 2004 बैच के आईएएस अफसर और अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर रहे विजय विश्वास पंत ने कानपुर के डीएम का चार्ज संभाल लिया है।
दोपहर करीब 12-10 बजे कलेक्टरेट पहुंचे नवागंतुक डीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कोषागार में उन्होंने डीएम का चार्ज लिया।
यह भी पढ़ें:- बेरहम दरिंदे… इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री और सरकार की प्राथमिकताएं हैं, वहीं उनकी प्राथमिकताएं हैं। जल्द ही जनप्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वो उठाये जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- संगम नगरी में चल रहा बदमाशों का बोलबाला, दो महीने के अंदर तीन वकीलों की हत्या
बता दें कि विजय विश्वास पंत 3 जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने 2002 में आईआईटी कानपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की है।
देखें वीडियो:-