लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने की कंगना ने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की कहानी बताते समय सम्मानित महसूस करती हैं। निर्माता कमल जैन की इस फिल्म का पहला पोस्टर बुधवार को जारी किया गया।

_kangana-

क्रिश द्वारा निर्देशित यह फिल्म साहस, ताकत और ²ढ़ संकल्प की कहानी बयां करती है और रानी लक्ष्मीबाई की असाधारण कहानी को दर्शाती है, जिसने 30 साल की उम्र में ही अपना जीवन न्योछावर कर दिया था।

_kangana-

कंगना ने कहा, “यह एक प्रतिष्ठित भूमिका है। मैंने इसके लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास किया। घुड़सवारी करने के दो दिन बाद मुझे बुखार भी हो गया।”

उन्होंने कहा, “मैं केवल उनकी ताकत की कल्पना कर सकती हूं। मैंने उनकी बहादुरी की कहानियों को दर्शाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है।”

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी फिल्म के पहले पोस्टर में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में रानी लक्ष्मीबाई के महत्व को दर्शाया गया है।

_kangana-

‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म को कृष ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी केवी व‍िजेंद्र प्रसाद ने जबकि गीत प्रसून जोशी ने ल‍िखा है.

फिल्म की कहानी लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है |वी विजयेंद्र, फिल्‍म ‘बाहुबली’ के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्‍म ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को उन्‍होंने ही लिखा है| इससे साफ़ है कि यह फिल्म भी बाहुबली की तरह ही बॉक्स ऑफिस धमाल मचाएगी|

साल 1858 में 18 जून ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं. कुछ समय पहले फिल्म के सेट से कंगना की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए बिलकुल एक योद्धा की तरह दिखाई दे रही थीं.

LIVE TV