
मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस बार कंगना अपनी लव लाइफ या फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से खबरों में हैं। हाल ही में कंगना ने न्यूज 18 के ‘राइजिंग इंडिया समिट’ में शिरकत की। वहां उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के रोचक जवाब दिए हैं।
इस दौरान उनहोंने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं। वह उनके रोल मॉडल हैं। कंगना के बताया कि ‘हमारे पास जो पीएम है अगर वो एक चायवाला है तो यह उसकी जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है।’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद भी राजनैतिक गलियारों में एंट्री कर सकती हैं। हालांकि राजनीति में आने के लिए उनके आगे कुछ चीजें अड़ंगा डाल सकती हैं।
मुंहफट कंगना ने बताया कि उन्हें राजनीति से जुड़े लोगों के कपड़े नहीं पसंद हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर मैं राजनीति में आती हूं तो क्या उन्हें उनकी पसंद के कपड़े पहनने दिए जाएंगे और क्या मुझे अपनी मर्जी से बोलने की छूट होगी।’
यह भी पढ़ें: 10 साल बाद हो रही सलमान की वापसी, मिलने के लिए करना होगा ये काम
उनका मानना है कि वह जैसे कपड़े पहनती है उसके मुताबिक कोई भी पार्टी उन्हें नहीं अपनाएगी। उन्होंने बताया कि यदि राजनैतिक उन्हें वैसे ही स्वीकार करते हैं तो उन्हें राजनीति का हिस्सा बनने से बिल्कुल भी इंकार नहीं होगा।