मणिकर्णिका के सेट पर फिर बुरी तरह घायल हुईं कंगना
मुंबई। कंगना रानौत एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई हैं। फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के सेट पर कंगना बुरी तरह घायल हो गई हैं। सेट पर घायल होने के तुरंत बाद कंगना को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
कंगना पिछले कुछ दिनों से जोधपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। बीती रात जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में शूटिंग कर रही कंगना बुरी तरह घायल हो गईं। शूटिंग के दौरान कंगना अचानक से गिर गई थीं जिस वजह से उनके पैर में चोट लग गई थी।
गिरते ही कंगना को इतना ज्यादा दर्द हुआ था कि वह चीख पड़ी थीं। इसके तुरंत बाद ही उन्हें गोयल अस्पताल ले जाया गया था। वहां चेकअप के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। खबरों के मुताबिक उनका लिगामेंट मुड़ गया है। उन्हें एक हफ्ते आराम की सलाह मिली है।
यह भी पढ़ें: #BB11 : अर्शी का अर्श पर जाने का सपना टूटा, मां-बाप ने खोली पोल
कंगना को यह चोट स्टंट सीन के दौरान लगी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मणिकर्णिका के यसेट पर कंगना किसी हादसे का शिकार हुई हैं। इससे पहले जुलाई के महीने में भी सेट पर उनके साथ हादसा हो गया था।
यह भी पढ़ें: बनना चाहती हैं इस साउथ सुपरस्टार की दुल्हनिया तो तुरंत डायल करें ये नंबर
उस हादसे में भी कंगना को गंभीर चोट आई थी। पिछली बार कंगना अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ शूटिंग कर रही थीं। एक्शन सीन के दौरान दोनों तलवारबाजी कर रहे थे। तभी गलती से तलवार कंगना के सिर पर जा लगी थी और उनके सिर से खून बहने लगा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था जहां उनके 15 टांके लगे थे।