जस्टिन बीबर ने किया नेक काम, एक शख्स को दिया धक्का
लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेता पैट्रिक श्वार्जनेगर की कोचेला पार्टी में हुई हाथापाई के दौरान गायक जस्टिन बीबर ने पार्टी में आई एक साथी मेहमान को एक हमलावर के चंगुल से बचाया। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ ने बताया कि मेहमानों के मुताबिक, बीबर ने नशे में धुत एक शख्स को महिला का गला पकड़ते देखकर उसे पकड़कर दीवार की ओर धकेल दिया।
‘बेबी’ गाने के गायक 14 अप्रैल को पार्टी में अपने एक दोस्त के साथ थे, जब हमलावर ने हमला किया था। माना जाता है कि उसने नशा कर रखा था और महिला पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः चार्ली चैपलिन ने फिल्मों और कोट्स के जरिए बताया जिंदगी का गहरा फलसफा
बीबर और इनके दोस्त ने उस शख्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। गायक ने उस शख्स के चेहरे पर मारा और दीवार की ओर धकेल दिया।
‘आउटलेट’ के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने फिर उस शख्स को पार्टी से बाहर निकाल दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।