चुनाव से पहले हार्दिक को बड़ा झटका, धन संग्रह का आरोप लगा तीन साथी भाजपा में शामिल

गुजरात चुनाव से ठीक पहलेअहमदाबाद। गुजरात चुनाव से ठीक पहले ही जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही बगावती सुर बुलंद कर दिए हैं वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कथित सीडी कांड के सामने आने के बाद से उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। हार्दिक पटेल के तीन साथियों ने भी उनका साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथी रहे केतन पटेल, अमरीश व श्वेता पटेल ने चुनाव से ठीक पहले ही भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। इसके साथ ही केतन ने हार्दिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे हवसखोर होने के साथ-साथ आंदोलन के नाम पर पैसा बनाने में लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि केतन पटेल और अमरीश पटेल पूर्व में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुके हैं।

राहुल ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, ‘राफेल डील’ पर खड़े किए कई बड़े सवाल  

भाजपा में शामिल होने वाली महिला नेता श्वेता पटेल का कहना है कि उन्होंने हार्दिक का साथ इस वजह से छोड़ा है क्योंकि पाटीदारों का आरक्षण आंदोलन अब मात्र धन संग्रह का कार्यक्रम बन कर रह गया है।

बगावत के साथ पीएम मोदी को लड़ना होगा चुनाव, आसान नहीं गुजरात की डगर

वहीं हार्दिक की सेक्स सीडी पर केतन पटेल का कहना है कि वे इसे निजता पर हमला बताकर खुद इसके सही होने की बात मान रहा है। वे एक नंबर के हवसखोर हैं। वहीं श्वेता पटेल का कहना है कि हम आरक्षण आंदोलन के बूते किसी एक पार्टी को सत्ता दिलाने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। यह आंदोलन अपने असल मुद्दे से भटक चुका है।

LIVE TV