
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का आज जन्मदिन है। जूनियर एनटीआर अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट के दम पर एक अलग मुकाम हांसिल कर चुके हैं। फिल्मों ने तो उन्हें कई बार सुर्खियों में बनाए रखा लेकिन जूनियर एनटीआर की पर्सनल लाइफ भी कम चर्चा में नहीं रही है। बाल विवाह के केस में फंसने से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन से अफेयर तक कई दिलचस्प किस्से उनसे जुड़े रहे हैं।
20 मई 1983 को तेलंगाना में नंदमुरी परिवार में जन्म लेने वाले साउथ फिल्मों के सलमान खान माने जाते हैं। सिक्स पैक ऐब्स और फिट बॉडी वालेइस एक्टर को नंदी, आईफा, फिल्मफेयर जैसे कई बड़े अर्वाड से नवाजा जा चुका है।
जूनियर एनटीआर की पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें, इन्होंने बहुत पहले ही शादी कर ली थी। वह इनकी शादी ही थी जिसकी वजह से उन्हें कनूनी फेर में फंसा दिया था। साल 2010 में जूनियर एनटीआर पर चाइल्ड मैरिज एक्ट का केस दर्ज हो गया था।
जूनियर एनटीआर ने रियल एस्टेट बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी से शादी की है। जब दोनों की शादी होने वाली थीं तब लक्ष्मी प्रंथी महज 17 साल की थीं। अगले साल मई में वह 18 की होने वाली थीं। इस बात का फायदा उठाते हुए वकील शांति प्रसाद उनपर एक नाबालिग से शादी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करावा दिया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी और दोनों ने 5 मई 2011 को शादी की।
इतना ही नहीं अफेयर के चलते भी जूनियर एनटीआर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रह चुकी है। एक समय पर उनका नाम जूही चावला की बहन भूमिका चावला से जोड़ा गया था। दोनों ने साथ में फिल्म में काम भी किया था।
यह भी पढ़ें: #RoyalWedding2018 : दोस्त मेगन की शादी में इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका
आज जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर अरविद समेथा का मोशन पोस्टर लॉन्च किया गया है।
जूनियर एनटीआर से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें-
- वह एक मंझे हुए कुचिपुड़ी डांस हैं।
- वह एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
- इन्होंने एस राजामौली की शुरुआती दो फिल्मों में लीड रोल अदा किया था।
- जापान में इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। कई बार इनकी फिल्में जापान फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट हो चुकी हैं।
- 2012 और 2016 में इनका नाम फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार हो चुका है।
- इनका पसंदीदा अंक 9 है। इनके सभी वाहन 9999 के अंक से रजिस्टर हैं।
Presenting, అరవింద సమేత… #AravindhaSamethaFirstLook pic.twitter.com/9tHpB6WfDK
— Jr NTR (@tarak9999) May 19, 2018
Here’s another special birthday treat for Young Tiger #NTR @tarak9999 Fans.. #AravindhaSamethaMotionPoster .. A Trivikram Celluloid. https://t.co/Jll54BmfcR #AravindhaSamethaFirstLook @MusicThaman @hegdepooja #HappyBirthdayNTR pic.twitter.com/KjFUHWXHag
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 20, 2018