वरिष्ठ की जगह कनिष्ठ को मिला प्रधानाचार्य का पद, धरना देगा माध्यमिक शिक्षक संगठन
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी सनातन गर्ल्स इंटर काॅलेज में वरिष्ठ के बजाय कनिष्ठ को प्रधानाचार्य का पदभार दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण के नेतृत्व में मसूरी और देहरादून के पदाधिकारी मसूरी पंहुचे और पूर्व में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी और भेदभाव करने कॉलेज प्रबंधन समिति के खिलाफ किए जाने धरना प्रर्दशन से पहले संगठन के लोगो ने कालेज प्रंबधन समिति से मुलाकात की।
बता दें की विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नियम विरुद्ध कराए गए प्रधानाचार्य के पदभार का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी ने प्रबंधन समिति को नोटिस भी जारी किया गया।
जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा प्रधानाचार्य का पदभार नियम विरुद्ध किया गया था जिसका विरोध संगठन द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि प्रबंधन समिति ने आश्वासन दिया कि समिति 3 अगस्त को बैठक कर नियमानुसार निर्णय लेकर शिक्षक संगठन व मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कर दिया जायेगा यदि 5 अगस्त तक संगठन की मांग पर विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का पदभार नहीं सौंपा गया। तो संगठन विद्यालय में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा।
यह भी पढ़े: युवती को बंधक बना 3 दिन तक किया गया गैंगरेप, कार्रवाई के नाम पर पुलिस का शर्मनाक काम
उन्होंने कहा कि काॅलेज प्रबंधन समिति द्वारा अनुसूचित जाति की षिक्षिका से भेदभाव किया जा रहा है जबकि वरिष्ठ प्रवक्ता होने के बाद भी अनुसूवित जाति होने के कारण षिक्षिका को प्रचार्य का पद नही दिया जा रहा है जो बर्दाष्त नही किया जायेगा। कॉलेज के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक संगठन से हुई वार्ता का अनुपालन किया जायेगा और 5 अगस्त से पहले ही उक्त मामले का निस्तारण कर दिया जायेगा।