बॉलीवुड का ये एक्‍शन हीरो बना ‘जंगली’, मिल गई रिलीज डेट

विद्युत जामवाल की फिल्‍ममुंबई| इंसान और हाथियों के अद्भुत रिश्ते को दर्शाती अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्‍म जंगली रिलीज होने के लिए अगले साल का दशहरा यानी 19 अक्टूबर की तारीख तय कर दी गई है। एक बयान के मुताबिक, जंगली पिक्चर्स द्वारा समर्थित ‘जंगली’ का निर्देशन चक रसेल ने किया है। यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर होगी।

यह भी पढ़ें: फुकरों ने भोली पंजाबन के साथ की वापसी, ट्रेलर देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक का किरदार निभा रहे हैं, जो हाथियों के लिए आरक्षित क्षेत्र में पला बढ़ा है और कुछ समय बाद वहां लौटा है, जहां उसका सामना और लड़ाई हाथियों का अवैध शिकार करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से होता है।

यह भी पढ़ें: ये तस्‍वीर बयां करती है ‘पलटन’ में हर्षवर्धन का एक्सपीरिएंस  

विद्युत ने केरल में निवास किया है, कलरिपयाट्टू सीखा है और प्रकृति के बीच बड़े हुए हैं। इस कारण वह फिल्म के विषय से आसानी से जुड़ गए।

 

 

LIVE TV