फुकरों ने भोली पंजाबन के साथ की वापसी, ट्रेलर देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

फुकरे 2 का ट्रेलरमुंबई : मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म फुकरे का सीक्वल बन कर तैयार हो चुका है. जल्द ही यह  फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन फैंस की बेकरारी कम करने के लिए  फुकरे 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर में एंटरटेनमेंट का डबल डोज है, जिसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.

फुकरों ने भोली पंजाबन के साथ वापसी कर ली है. ट्रेलर में सभी एक्टर्स नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही मसालेदार डायलॉग के साथ शुरू हुई है.

इस बार फिल्म की कहानी फुकरे की कहानी से काफी अलग है और इसमें ‘देजा चू’ नाम का नया ट्विस्ट सामने आया है. इस बार चूचा की ताकत बढ़ गई है और वह भविष्य देखने लगा है, जिसकी वजह से नए धमाके होते हैं.

चूचा अपनी खासि‍यत को देजा वू की जगह देजा चू बुलाता है. भोली पंजाबन के डायलॉग भी मजेदार हैं.

यह भी पढ़ें : #BB11: बेघर होने के बाद महजबीं और सब्यसाची ने उड़ाई हिना की धज्जियां

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पुलकित सम्राट, अली फजल, मनोज सिंह और वरुण शर्मा का फुकरा गैंग एक खजाने को पाने के लिए पचड़े में फंस जाता है. इसी बीच जेल से रिहा हुई भोली पंजाबन  इन चारों दोस्तों की कैसे रेल बनाती नजर आती हैं.

यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी.

LIVE TV