UPJEE 2022: यूपी JEE पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन की डेट फिर आगे बढ़ी

JEECUP Again Extended Last Date for UPJEE 2022 Registrations: उत्तर प्रदेश सरकार ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक (UPJEE 2022 Registration)परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की लिये अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। जहां ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP)ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट अब 05 मई 2022 कर दी है। साथ ही कैंडिडेट्स जो अभी तक यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा (UP Polytechnic Exam 2022) के लिए अप्लाई न कर पाएं हों वे अब आवेदन कर सकते हैं। चूंकि डेट दोबारा आगे बढ़ाई गई है इसलिए उम्मीद कम है कि फिर ऐसा होगा. इसलिए इस समय- सीमा के अंदर ही अप्लाई कर दें।

इन तारीखों पर होगा परीक्षा का आयोजन : जेईईसीयूपी (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) द्वारा यूपीजेईई परीक्षा (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination for Polytechnic) का आयोजन 6 से 10 जून 2022 के बीच किया जाएगा ।

इन सभी वेबसाइट्स पर करें अप्लाई –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – “Apply for JEECUP 2022 (Group A, B-K, E1/E2)” and “Apply for JEECUP 2022 (Post Diploma in Industrial Safety – Group L)”.
  • इस पर क्लिक करते ही जो नया पेज खुले उस पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें ।
  • चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख सकते हैं ।
LIVE TV