
मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ में दिखाई देंगे। जॉन ने फिल्म के क्लिपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “रोमियो अकबर वाल्टर, रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और लिखित। एक जून 2018 से शूटिंग शुरू हो रही है।”
हालांकि, अभी फिल्म की अन्य जानकारी साझा नहीं की गई है। जॉन फिलहाल मीला झवेरी की ‘एसएमजे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म को रोबी गरेवाल डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को धीरज वाधवां, अजय कपूर, वानेसा वालिया और गेरी ग्रेवाल ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ेंः वरुण की अक्टूबर का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर
इससे पहले फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत का चुनाव किया गया था लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों की वजह से जॉन अब्राहम को फिल्म में कास्ट करना पड़ा।
इस फिल्म की शूटिंग भारत और नेपाल में की जाएगी। शूटिंग की लोकेशन्स गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में होनी है। यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर हैं। जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे पहले इस फिल्म में जॉन के रोल के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत को चुना गया था, लेकिन उनके फिल्म से निकलने के बाद ये रोल जॉन अब्राहम को दिया गया है।
फिल्म की स्टोरी 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। इस फिल्म की शूटिंग 60 दिन में पूरी की जाएगी।
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 9, 2018