बेसमेंट में मिली एक्‍टर की लाश, लगे थे यौन उत्पीड़न के आरोप

सियोल। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के अभिनेता जो मिन-की शुक्रवार को अपने घर के बेसमेंट में मृत पाए गए। उन पर आठ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस संबंध में अगले सप्ताह पुलिस उनसे पूछताछ करने वाली थी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के खिलाफ ये आरोप फरवरी में यूनिवर्सिटीमें में उनकी छात्राओं ने लगाए। वह यहां ड्रामा पढ़ाते थे।

जो कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अभिनेता ने 27 फरवरी को बयान जारी कर आरोप लगाने वालों से माफी मांगी थी।

जो ने कहा था, “सब मेरी गलती है और मैं इसका दोषी हूं। मैंने सभी पीड़ितों को जो तकलीफ दी है, उसके लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती के लिए सामाजिक और कानूनी परिणामों से बचने की कोशिश नहीं करूंगा।”

यह भी पढ़ें: खजाना दिखाएगा चश्मा, 1 करोड़ में हुई डील, ‘देखते’ ही व्यापारी की मौत

जो ने 1982 में रंगमंच से शुरुआत की थी और 1990 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक टीवी शो में शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार जीते।

जो 2010 में चियोन्ग्जू यूनिवर्सिटी के ड्रामा विभाग से जुड़े, लेकिन पिछले महीने छात्राओं द्वारा दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें निकाल दिया गया था।

LIVE TV