छात्र कर रहे बाबरी मस्जिद के निर्माण की मांग, JNU में एक बार फिर से विवादित नारेबाजी
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की बरसी पर JNU में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। इस दौरान बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाने की मांग की गई। मांग कर रहे छात्रों ने बहुत देर तक नारेबाजी लगाई। छात्र संघ उपाध्यक्ष साकेत मून के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराना एक बहुत गलत फैसला था। बाबरी को फिर से बनाकर इंसाफ किया जाए। बाबरी मस्जिद का फिर से निर्माण इंसाफ के लिए लड़ाई है।
आपके बता दें कि विवादित बाबरी ढांचे को ढाहने की बरसी पर JNUSU की तरफ से बुलाए गए प्रोटेस्ट मार्च में खासकर लेफ्ट मोर्चे के छात्र संगठनों से जुड़े स्टूडेंट ही शामिल हुए थे। यह मार्च गंगा ढाबा से निकला और चंद्रभागा हॉस्टल के नजदीक सभा में तब्दील हो गया और वहीं पर विवादित स्पीच और नारेबाजी को अंजाम दिया गया।