JIVI ने पेश किया फीचर फ्लिप फोन, कीमत है सिर्फ 1699 रूपये…

वैसे भारतीय मोबाइल बाजार अब पूरी तरह से स्मार्टफोन के हवाले हो चुका है, लेकिन नोकिया, जियो और लावा जैसी कुछ कंपनियां 4जी फीचर फोन भी पेश कर रही हैं और इसी बीच यदि आप किसी स्टाइलिश फीचर फोन की तलाश में हैं।

JIVI ने पेश किया फीचर फ्लिप फोन

तो आपके लिए मोबाइल फोन ब्रांड जीवी मोबाइल्स ने एक स्टाइलिश फीचर फोन पेश किया है। जीवी के इस फ्लिप फोन का नाम Flip 6 है।

इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी के साथ 111 दिनों की फोन और स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा भी दे रही है।

इस फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, 1200 एमएएच बैटरी, ब्लूटूथ, टार्च लाइट, एफएम रेडियो (एमपी 3 / एमपी 3 प्लेयर) जैसे फीचर्स हैं।
इसके अलावा फोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक ऑटो कॉल रिकॉर्डर की सुविधा है। फोन में मोबाइल ट्रैकर भी है।
LIVE TV