Jio ने किया अपने प्लान में बड़ा बदलाव, पेश किये लंबी वैधता वाले दो नए प्लान

नई दिल्ली। अपनी पकड़ बरकरार रखने के लिए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को दो नए रिचार्ज प्लान की सौगात दी है। ये दो नए प्लान 297 रुपये और 594 रुपये के हैं।

ये दोनों ही रिचार्ज पैक लंबी वैधता के साथ आते हैं। साथ ही मिल रही है अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन।

बताया जा रहा है कि पेश किये गए नए प्लांस बीते साल लॉन्च किए गए Jio Phone Monsoon Hungama Offer का ही विस्तार है। ख़ास यह है कि 297 रुपये और 594 रुपये वाले रीचार्ज पैक मौज़ूदा 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये रीचार्ज पैक के साथ उपलब्ध होंगे। पुराने रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है।

खबरों के मुताबिक़ 297 रुपये वाले रीचार्ज पैक में Jio Phone यूज़र को 84 दिनों तक हर दिन 0.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस तरह से ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा Jio की ओर से ग्राहकों को 300 एसएमएस भी दिए जाएंगे।

Jio Phone यूज़र चाहें तो 594 रुपये का रीचार्ज पैक भी चुन सकते हैं। इस पैक में यूज़र को 168 दिनों तक हर दिन 0.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस तरह से कुल 84 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।

297 रुपये वाले रीचार्ज पैक की तरह 549 रुपये वाले Jio रीचार्ज पैक में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 300 एसएमएस दिए जाएंगे।

दोनों ही पैक में जियो फोन यूज़र को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। हर दिन 4जी डाटा खत्म हो जाने के बाद यूज़र 64 केबीपीएस की स्पीड से डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

भारत में नहीं होगी महात्मा गांधी की फिल्म रिलीज, निर्माताओं को मिली धमकी!

बता दें जियो फोन यूज़र के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये वाले पैक मार्केट में पहले से उपलब्ध है। इन पैक की वैधता 28 दिनों की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये तीनों पैक सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। आम जियो सब्सक्राइबर्स के लिए यह रिचार्ज पैक उपलब्ध नहीं हैं।

LIVE TV