जिन्ना की तस्वीर का मुद्दा अप्रासंगिक, देश की जरूरत सिर्फ विकास- दिनेश शर्मा

रिपोर्ट- अर्जुन वार्षणेय

अलीगढ़। जिन्ना मुद्दे के सवाल पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह अप्रासंगिक है,  कुछ लोगों का जो मान-मर्दन है उसकी आज प्रासंगिकता नहीं है,उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है संघर्ष की , महंगाई से संघर्ष करने की और आज भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, उन्होंने राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति को सर्वोपरि बताया।

दिनेश शर्मा

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का जो भी प्रसंग लाता है वह उचित नहीं है।  उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावना होना लोगों में अनिवार्य है, राष्ट्र के विरोध में किसी प्रकरण का विरोध नहीं कर रहा हूं,  मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री का जो सपना है सबका साथ, सबका विकास के तहत  सबको मिलकर काम करना चाहिए।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार, कहा- पंचायत चुनाव राज्य की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगाना अप्रासंगिक है, इस प्रकार का कृत्य कहीं भी होता है कही भी दुश्मन का मान मर्दन होता है, तो उसकी स्तुति  नहीं की जानी चाहिए।  आज विकास की जरूरत है और देश में राष्ट्रभक्त होने चाहिए । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आप चले जाइए तो आपको हिंदुस्तान के महात्मा गांधी और सरदार पटेल की  प्रतिमा ढूंढने से  ना मिल पाएगी। अब लोगों में राष्ट्रवाद की भावना बढ़े , इसके लिए लोगों को काम करना है ।  यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का  सपना है।

यह भी पढ़े: ‘मोदी के विकास मॉडल और नेतृत्व पर जनता को विश्वास, मिलेगा बहुमत’

हालांकि तस्वीर हटनी चाहिए या नहीं हटनी चाहिए इस पर उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। जिन्ना के विषय पर पूछे गये सवाल पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा खुलकर नहीं बोले, लेकिन राष्ट्र भक्त की भावना लोगों में कैसे भरी जाएं इस बात पर जोर दे रहे थै। शर्मा ने जिन्ना की प्रासंगिकता को नकार दिया,तो वहीं प्रधानमंत्री के विकास की सराहना करते हुए आगे बढ़ने की बात कही। जिन्ना की फोटो हटाने पर उपमुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

LIVE TV