बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले का बयान जिन्ना एक महापुरूष

रिपोर्ट- सईद रेहान कादरी

बहराइच। भाजपा से बागी हो चुकी बहराइच की बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले इन दिनों अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। बहराइच में आज उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय से भाजपा नेताओं द्वारा मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाये जाने को सही ठहराने पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों जैसे गरीबी भुखमरी की आवाज को डायवर्ट करने के लिए ऐसे मामले उठाये जा रहे हैं।

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिन भी महापुरुषों ने योगदान दिया वो चाहे किसी भी जाति धर्म के क्यों न हों उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। ये पूंछे जाने पर की क्या आप मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष मानती हैं तो उनका कहना था कि वो महापुरुष हैं थे और रहेंगे। उनकी तस्वीर जहां भी जरूरत हो लगाई जानी चाहिए।

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पिछड़ा होने के नाते उपेक्षा होने के बयान को खुद से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े की ही तरह दलित शोषित को भी सम्मान नही मिलता है वो सांसद होने के बावजूद उन्हें भारत की सांसद न कहकर दलित सांसद कहा जाता है इतना ही नही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दलित राष्ट्रपति कहा जाता है जो कि दलितों का अपमान है।

यह भी पढ़े: जिन्ना की तस्वीर का मुद्दा अप्रासंगिक, देश की जरूरत सिर्फ विकास- दिनेश शर्मा

बहुजन समाज को अगर बराबर सम्मान मिलता तो उन्हें आंदोलन करने की नौबत नही आती । सांसद सावित्री बाई फुले आगामी 15 मई को बहराइच के कलेक्ट्रेट पर दलित मामलों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर रही हैं। इसी को लेकर वह गांव गांव जनसमर्थन जुटाने के लिए चौपाल लगा रही हैं।

भाजपा सांसद सावित्री बाई फूले ने कहा कि आज पूरे देश में बहुजन समाज के साथ जो अन्याय शोषण हो रहा है उसका जीता जागता प्रमाण रेडियो टीवी और अखबार के माध्यम से देखा-पढा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार बाबा साहब के अनुयाई बहुजन समाज के लोगों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है उनकी हत्या की जा रही हैं बलात्कार हो रहे हैं शोषण हो रहा है

यह भी पढ़े: कैराना उपचुनाव में भाजपा ने शुरू की किलेबंदी, ऐसे होगा विरोधियों का WIPE-OUT

अन्याय हो रहा है और सरकार चुप है उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार क्यों चुप है ? समाज के साथ लगातार अन्याय उन्हें न्याय ना मिले इसके लिए
लगातार दिमाग को डाइवर्ट करने के लिए किसी न किसी विषय पर चर्चा की जाती है । उन्होने भीम सेना के कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या किये जाने की
निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

जिसके चलते बहुजन समाज में दहशत का माहौल है उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो आक्रोशित बहुजन समाज पूरी तरह से आंदोलन को तैयार है। भाजपा सांसद सावित्री बाई फूले ने यह बाते ग्राम सलारपुर में आयोजित एक चौपाल में कहीं थी।

LIVE TV