jee neet 2020 : अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है रोजाना कोरोना संक्रमित आंकड़ो में उछाल देखने को मिल रही है वहीं यूपी में कोरोना काल में जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विपक्षियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इस मसले पर सियासी बयानबाजी भी जारी है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पर फिर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने लिखा कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उससे साफ है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें। याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।

आगें उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में परीक्षा कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नहीं ‘ख़ूनी हमला’ हुआ है। आज बाल-बच्चोंवाला हर परिवार चिंतित है।सबका साथ का दावा करनेवाले अकेले लोगों की मनमानी कब तक चलेगी।

बता दें कि गैर-बीजेपी शासित छह राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें कहा गया कि कोर्ट कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र को जेइइ ,नीट की परीक्षा कराने को लेकर दिये गये अपने आदेश पर पुनर्विचार करे।

LIVE TV