JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भिड़े नीतीश-शरद समर्थक

JDUपटना। JDU में जारी आंतरिक कलह अब हिंसक रूप लेने लगा है. इसका ताज़ा उदाहरण शनिवार को पटना की सड़कों पर देखने को मिला जब मुख्यमंत्री आवास के ठीक बाहर शरद और नीतीश गुट के लोग आपस में भिड़ गये और दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दुसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बात यहां तक बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के समर्थकों में जम कर मारपीट भी हुई.

आपको बता दें कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक के दौरान शरद यादव के समर्थन में नारे लगाते बाइक सवार सीएम हाउस के बाहर आकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जब नारेबाजी ने जोर पकड़ा तो दोनों गुटों के लोग मार-पीट पर उतारू हो गए.

बाढ़ नहीं रोक पाई रास्ता, ट्रैक्टर से दुल्हनिया लाने पहुंचा सलमान

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुट के समर्थकों को अलग किया जा सका. सीएम हाउस में हो रही इस बैठक के बाद ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज पटना में होने वाली है. इसके अलावा पार्टी का खुला अधिवेशन भी आज ही होने वाला है.

शनिवार को हो रही इन बैठकों के बाद जेडीयू का राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए में शामिल होने का औपचारिक एलान किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार के आवास और उनकी ही अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राजनीतिक व सांगठनिक प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जायेगी.

अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी, वहीं दोपहर बाद पार्टी का खुला अधिवेशन रवींद्र भवन में होगा.

गोरखपुर में योगी ने दिखाया मोदी वाला 56 इंच का सीना, कहा- ‘शहजादे’ नहीं जो पिकनिक मनाने आए हैं

जदयू की इन बैठकों के बाद पार्टी की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद् की बैठक और खुला अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

पार्टी की बैठकों में एनडीए की सरकार बनाने, महागठबंधन से अलग होने के कारणों और बिहार में बाढ़ आपदा को लेकर प्रस्ताव भी पेश किया जायेगा. इस हाईलेवल मीटिंग में  हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश को छोड़ शेष 23 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे, जिनमें 20 पटना पहुंच चुके हैं.

LIVE TV