बाढ़ नहीं रोक पाई रास्ता, ट्रैक्टर से दुल्हनिया लाने पहुंचा सलमान

सलमानलखनऊ : बहराइच में बाढ़ का कहर है. सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. जहां लोग अपने घर से बेघर हो गए है वहीं एक शख्स बाढ़ की चिंता किए बिना ही बारात लेकर पहुंच गया. सलमान की इस अनोखी बारात को लेकर हर तरफ चर्चा है. इस जिले की चार तहसील बाढ़ से प्रभावित हैं.

यह शख्स घोड़ी से नहीं बल्कि ट्रैक्टर से बारात लेकर पहुंचा. इस शख्स का नाम सलमान है. महसी इलाके से सलमान की बारात भी जानी थी. सलमान की शादी पहले ही तय हो चुकी थी. लिहाजा शादी के डेट आते ही वह बारात लेकर निकाह करने निकल पड़ा. घर से निकलते ही कुछ दूर पहुंचने के बाद बाढ़ ने रास्ता रोक लिया और कार के ड्राइवर ने आगे जाने से मना कर दिया.

काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब सलमान की गाड़ी आगे न बढ़ सकी तो सलमान ने तय कर लिया की चाहे जितनी भी मुश्किल हो वह बारात लेकर जरुर जाएगा.

सलमान ने एक ट्रैक्टर बुलवाया और चल दिया. बाकी के बाराती भी इसी तरह पहुंचे. किसी तरह बारात लेकर बाढ़ग्रस्त रतनपुर गांव पहुंचे. सलमान का निकाह दुल्हन के घर की छत पर हुआ.

दरअसल यूपी के बहराइच जिले की चार तहसीलों- महसी, कैसरगंज, नानपारा और मोतीपुर के लाखों लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं.

सलमान

LIVE TV