जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लांच, बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू करेगी प्रमोशन
बेंगलुरू| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने सोमवार को अपने जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लांच की। इसके तहत चार नए डिवाइस उतारे गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने ओलंपिक मेडलधारी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
जेबीएल ने ‘एंड्योरेंस’ श्रेणी में स्पोर्ट्स इयरफोन्स लांच किए हैं, जिनके नाम रन, स्प्रिंट, जंप और डाइव हैं और इनकी कीमत क्रमश: 1599 रुपये, 3999 रुपये, 4799 रुपये और 6999 रुपये है।
ये डिवाइस जेबीएल डॉट कॉम के अलावा ऑनलाइन और खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सैमसंग ब्रांड की 350 दुकानें भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पैनासॉनिक का इनबिल्ट बैटरी वाला LED बल्ब है बड़े काम की चीज
हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो) सुमित चौहान ने एक बयान में कहा, “जेबीएल के साथ स्पोर्ट्स आइकॉन पी. वी. सिंधू का जुड़ना एक गर्व का विषय है। नए जेबीएल ‘एंड्योरेंस’ इयरफोन्स को एथलीट और खिलाड़ियों के साथ हर किसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”