“भाजपा के नारे में 4 में से 3 उर्दू के शब्द हैं, देखकर अच्छा लगा”: Javed Akhtar

उत्तर प्रदेश में आग़ामी 2022 विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए सारी बड़ी पार्टियों ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज़ कर दिया है और अनेक नारे और स्लोगन भी रिलीज़ कर रहे हैं। नारे और स्लेगन को पार्टी लगभग अपनी हर रैली में इस्तमाल करती है। इसी क्रम में भाजपा ने भी एक स्लोगन रिलीज़ किया है, जो भाजपा के बैनर-पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में दिख रहा है। भाजपा के इसे स्लोगन में उर्दू के शब्दों के इस्तमाल को लेकर बॉलीवुड राइटर और मशहूर शायर जावेद अख्तर ने भी ट्वीट किया है।

भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में एक पोस्ट जारी किया, जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ एक चुनावी नारा/स्लोगन लिखा हुआ है ‘सोच ईमानदार, काम दमदार – फिर एक बार बीजेपी सरकार’।  इस नारे को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “यह देखकर अच्छा लगा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का नारा ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ में चार शब्द हैं। इन चार शब्दों में से तीन ईमानदार, काम और दमदार उर्दू के शब्द हैं।”

कुछ वक़्त पहले, दिवाली के मौक़े पर फ़ैब इंडिया ने ‘जश्ने रिवाज़’ के नाम से दिवाली पर एक विशेष पेशकश की थी। कई हिंदु संगठनों ने दिवाली पर ‘जश्ने रिवाज़’ नामक उर्दु शीर्षक को लेकर आपत्ति जताई थी, और इसका विरोध करते हुए फ़ैब इंडिया के कई शोरूमों में तोड़-फोड़ भी की थी। इस विरोध प्रदर्शन और तोड़-फोड़ के बाद फ़ैब इंडिया को ‘जश्ने रिवाज़’ नामक दिवाली की विशेष पेशकश को वापस लेना पड़ा था।

यह भी पढ़ें – “Mathura में नहीं, तो क्या Pakistan के Lahore में बनेगा भगवान कृष्ण का मंदिर”: मंत्री Lakshmi Narayan

LIVE TV