Jaunpur : कैदी की मौत के बाद जेल में भारी बवाल, बैरकों से बाहर आए बंदी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला जेल में शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई। वहीं कैदी की मौत से गुस्साए बंदियों ने जेल में बवाल कर दिया। सजायाफ्ता कैदियों और बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की। बैरकों से बाहर आकर कैदियों ने जेल पर कब्जा कर लिया। पगली घंटी बजने के बाद पीएसी सहित कई थानों की फोर्स जेल के अंदर पहुंची।

इस मामले पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया, जेल में अब शांति है। जिस कैदी की मौत हुई थी उसमें कैदी डॉक्टर की लापरवाही बता रहे थे और कार्रवाई चाहते थे। जो लोग पत्थर फेंक रहे थे उन्हें चिन्हित किया है। वहीं, हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने कैदियों को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैसे के गोले दागे। घंटों तक हंगामा चलता रहा। कैदियों ने गैस सिलिंडर को भी कब्जे में ले लिया था।

बता दें कि शाम करीब साढ़े 4 बजे डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी राजकरन नय्यर भी जेल में पहुंचे। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस जेल के अंदर के हालात की निगरानी कर रही है। जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई। बार-बार लाउडस्पीकर से  हिदायत दी जा रही है। 

LIVE TV