Jammu Kashmir: भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत 200 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

कश्मीर घाटी और अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से यहां के पहाड़ लकदक हैं। वहीं यह बर्फबारी ने आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुंछ, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है।

दूसरी तरफ जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत लगभग 200 सड़कें बंद हो गई हैं, हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट है, पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। मैदानी इलाकों में सोमवार शाम से रुरक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। श्रीनगर से सभी उड़ाने ठप रहीं। 

बर्फबारी वाले इलाकों में प्रशासन युद्ध स्तर पर सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुटा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 

श्रीनगर और घाटी के सभी इलाकों में भीषण बर्फबारी का सिलसिला शनिवार से जारी रहा है। श्रीनगर शहर में बर्फ सड़कों पर जमा होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आईं। 

डीसी डॉ. शाहिद इकबाल ने बताया कि सुबह से जल्द ही मुख्य सड़कों से बर्फ हटा दी जायेगी। बारामुला, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, गांदरबल आदि जिलों से बिजली और पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। 

वहीं घाटी में हो रही लगातार भारी बर्फबारी के बाद संभागीय प्रशासन ने संबंधित विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को बाजारों में काला बाजारी रोकने के लिए मार्केट चेकिंग के साथ-साथ पेट्रोल पंप मालिकों से वाहन मालिकों को सीमित मात्रा में ईंधन उपलब्ध कराने को कहा है। जारी किए गए एक आदेश में डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर पीके पोल ने संबंधित विभागों से कहा कि उचित जांच करने के बाद 21 दिनों के बाद ही उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं। 
 
आदेश के अनुसार दो पहिया वाहनों को केवल तीन लीटर पेट्रोल, डीजल तीन पहिया वाहनों को पांच लीटर और चार पहिया निजी वाहनों को 10 लीटर और चार पहिया कमर्शियल वाहनों व हैवी मोटर व्हीकल्स को 20 लीटर ईंधन मुहैया करवाया जाएगा। वहीं संबंधित तहसीलदार और टीएसओ को बाजार में औचक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि रास्ता बंद होने के चलते बाजारों में ब्लैक मार्केटिंग को रोका जा सके।

LIVE TV