
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में हो रहे पंचायत चुनाव के विरोध में शनिवार को अलगाववादियों के बंद से घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में अलगाववादी धड़े संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने बंद का आह्वान किया है।
श्रीनगर और घाटी में अन्य जिलों में सार्वजनिक परिवहन के साधन, दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं जबकि सड़कों पर कुछ ही निजी वाहन दिखाई दे रहे हैं।
चक्रवाती तूफान ‘गज’ तमिलनाडु पहुंचा, 11 लोगों की मौत
सार्वजनिक परिवहन का साधन उपलब्ध नहीं होने से सरकारी कार्यालयों, बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में लोग कम ही पहुंच रहे हैं।
अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
श्रीनगर के पुराने क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया है।
बोली, गोली के चंबल में ‘तालियों’ की गूंज
हालांकि, अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।