जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक अधिकारी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ गुद्दार जंगल क्षेत्र में चल रही है, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया था।

इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, जबकि एक पुलिस अधिकारी के घायल होने की खबर है।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुलगाम के गुद्दार जंगल में एक मुठभेड़ शुरू हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (SOG), सेना और CRPF संयुक्त रूप से ऑपरेशन में जुटे हैं।”

ऑपरेशन अभी जारी है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। घायल अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह मुठभेड़ हाल के दिनों में कुलगाम में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। सुरक्षाबल आतंकियों को घेरने और आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

LIVE TV