जम्मू-कश्मीर : घर में छुट्टियां मनाने आया था जवान, मिली मौत

जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने शनिवार को सेना के एक जवान का शव बरामद किया है। सैनिक इन दिनों अवकाश पर था। पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के कीगम इलाके में शनिवार सुबह इरफान अहमद डार का शव बरामद किया गया। उसके शव पर गोलियों के निशान थे।

जम्मू एवं कश्मीर में है जवान का घर

कुपोषण पर पीएम की हाई लेवल मीटिंग, 2022 तक दिखेगा असर

पुलिस के मुताबिक, डार बंदीपोरा में सीमावर्ती शहर गुरेज में तैनात था। वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ था।

4 साल की बच्ची लेना चाहती है ‘बदला’, कर रही तैयारी

पुलिस ने कहा, “ऐसा प्रतीत हो रहा कि हत्या अतांकियों द्वारा की गई है, लेकिन हम जवान की हत्या के पीछे के असली मकसद को तलाश रहे हैं।”

 

LIVE TV