पाकिस्तानी हुक्मरानों को अजहर मसूद की धमकी, कब तक अमेरिका के तलवे चाटोगे?

अजहर मसूदनई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के संस्थापक अजहर मसूद ने पकिस्तान और अमेरिका के बीच भड़की आग में घी डालने का काम किया है. मसूद ने गीदड़ भभकी दिखाते हुए कहा है कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति सम्पन्न देश है ऐसे में अमेरिका के सामने उसे झुकने की कोई जरूरत नहीं है.

मसूद ने कहा कि पाकिस्तान न ही अमेरिका के सामने झुके न ही उसकी मांगों पर अमल करें. वहीं अमेरिका ने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के सामने अपना कड़ा रुख बरकरार रखा है.

एक ऑडियो क्लिप मे मसूद ने कहा कि पाकिस्तान का बौद्धिक वर्ग और मीडिया सरकार को सलाह देने में लगे हुए हैं कि ट्रम्प की मांगों से समझौता कर लिया जाये लेकिन ऐसा करना कायरता होगी.

यह भी पढ़ें-भारत में रेप की घटनाओं से टेंशन में ट्रंप, अमेरिकी महिलाओं को दी वार्निंग

मसूद का बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने पाकिस्तान को धूर्त और धोखेबाज बताते हुए सैन्य मदद पर पूरी तरह रोक लगा दी है. अमेरिका ने यह कहते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 अरब डालर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी थी कि वो आतंकवाद को पनाह दे रहा है.

आर्थिक मदद रोके जाने के बाद पाकिस्तान में बहस जोरों पर है कि हक्कानी नेटवर्क पर लगाम लगाई जाए. ऐसे संगठन पाकिस्तान में जनकल्याण के कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं जबकि अफगानिस्तान और भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें-बिल गेट्स को पीछे छोड़ यह शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी

मसूद ने कहा कि अमेरिकी मदद खत्म होने से पाकिस्तान सहम गया है. हमें सोचना चाहिए कि पाकिस्तान हर एक तरह से सक्षम राष्ट्र है. हमारे पास बड़ी फ़ौज है जो हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका के साथ भारत भी है.

अजहर ने आगे कहा कि जो अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबानियों को नही हरा पाया वो पाकिस्तान का क्या कर लेगा.  अगर पाकिस्तान एक सम्पन्न राष्ट्र बनना चाहता है तो उसे अमेरिका के बंधन से मुक्त होना पड़ेगा. 16 साल पहले हमने पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर हमले के लिए जमीन मुहैय्या करायी जिसमे अरब और आफगान पकड़े गए.

LIVE TV