भारत में रेप की घटनाओं से टेंशन में ट्रंप, अमेरिकी महिलाओं को दी वार्निंग

डोनाल्ड ट्रंपनई दिल्ली। भारत में लगतार बढ़ती रेप की घटनाओं के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की महिलाओं को भारत न जाने से आगाह किया है, ट्रंप ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जो भी अमेरिकी नागरिक भारत जाता है उसे अपने लिए सावधानी बरतनी चाहिए।

अमेरिका ने अपने देश से भारत आने वाली पर्यटक महिलाओं के लिए नई ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। जिसमें भारत में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अमेरिका ने एक से चार लेवल की एडवायजरी जारी की है इसमें भारत को दूसरा लेवल मिला है। अमेरिका ने नागरिकों से कहा है कि भारत की यात्रा में सावधानी बरतें। पाकिस्तान को तीसरे लेवल पर रखा गया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के विषय में कहा कि यात्रा के बारे में दोबारो विचार करेंगे।

एडवाजरी के पहले लेवल का मतलब है कि अमेरिकी पर्यटक साधारण नियमों का पालन करें वहीं लेवल 2 का मतलब है कि पर्यटक थोड़ा संभलकर रहें. तीसरे लेवल का मतलब है कि यात्रा से पहले सोचें वहीं लेवल 4 का मतलब है कि जहा रेप की घटना ज्यादा हो और उनकी सुरक्षा को खतरा हो उन देशों की यात्रा ही ना करें।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में बढ़ते आतंकवाद और दुष्कर्म की घटना को लेकर अपने नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा है. ट्रंप ने कहा भारतीय अधिकारी भारत में दुष्कर्म को तेजी से बढ़ता अपराध बताते हैं. जो कभी भी पर्यटक स्थल पर देखा जा सकता है।

LIVE TV