जयराम रमेश ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- उद्योगों के लिए तोड़े जा रहे पर्यावरण नियम

कोलकाता। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगों के लिए पर्यावरण नियमों को कमजोर करने और तोड़ने का आरोप लगाया। टाटा स्टील कोलाकाता लिटरेरी मीट के एक सत्र से इतर उन्होंने कहा, “सभी पर्यावरण नियमों को कमजोर किया जा रहा है।

जयराम

पर्यावरण मंत्रालय एक रबर स्टांप बनकर रह गया है। व्यापार को आसान करने के नाम पर उद्योगों के समर्थन के लिए इन्हें तोड़ा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें:- क़ानून से नहीं हो सकता महिलाओं का भला! दहेज का मुद्दा उछाल तीन तलाक बिल को किया चैलेंज

पर्यावरण और पारिस्थितिकी के प्रति इंदिरा गांधी के जज्बे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह देश की पहली और अंतिम प्रधानमंत्री थी, जिन्होंने दिन प्रति दिन शासन के एजेंडे में पर्यावरण सुरक्षा को एक हिस्सा बनाए रखा।

यह भी पढ़ें:-कश्मीर में खूनी होली, फिर भी ‘हक’ हमारा है! पाक ने बहाने से UN में उठाया मिल्कियत का मुद्दा

उन्होंने कहा, “वह बोलती थीं और करती भी थीं। वर्तमान प्रधानमंत्री समेत अन्य प्रधानमंत्री केवल बात करते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिपण्णी के बारे में पूछने पर रमेश ने कहा, “वह बोलते कुछ हैं और वास्तविकता कुछ और होती है।”

LIVE TV