कश्मीर में खूनी होली, फिर भी ‘हक’ हमारा है! पाक ने बहाने से UN में उठाया मिल्कियत का मुद्दा

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद काफी लम्बे अरसे से चला आ रहा है। लाख कोशिशों के बाद कश्मीर पर कब्जा करने का ख्वाब पाकिस्तान से अभी भी कोसों दूर है। फिर भी आए दिन कोई न कोई नापाक हरकत कर ये पड़ोसी मुल्क सीमा पर तनाव पैदा करता रहता है। ताजा मामले में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर पर अधिकार जमाने की बात की।

बता दें यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में एक बार फिर बहाने से कश्मीर का मुद्दा उठाया गया। जबकि इसी हफ्ते यूएन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने इस मामले में दखल देना से मना कर दिया था।

करणी सेना ने स्कूल बस हमले में भूमिका को नकारा, कहा- सीबीआई करे मामले की जांच

कश्मीर पर कब्जा

ध्यान रहे, LoC पर बीते सालों में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर वॉयलेशन 4 गुना बढ़ा है। इसके अलावा कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते भारत-पाकिस्तान के रिश्ते लगातार खराब हुए हैं।

वहीं आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सालों में अलग-अलग घटनाओं में 363 आतंकवादी और 71 नागरिकों की मौत हुई। इस बात की जानकारी खुद सीएम महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में दी।

असम : विरोध प्रदर्शन के बीच 1100 से अधिक यात्री फंसे, कर्फ्यू जारी

2016 में आतंकवादी हमलों और सीमा पार गोलीबारी में 20 नागरिकों की मौत हुई थी और इसी दौरान 31 स्थानीय आतंकवादी तथा 119 भाड़े के विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।

2017 में हिंसा की घटनाओं में 51 नागरिक मारे गए थे और 86 स्थानीय और 127 भाड़े के आतंकवादियों सहित 213 आतंकवादी ढेर हुए थे।

खबरों के मुताबिक़ शनिवार को यूएन में मिडिल ईस्ट देशों के हालात को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान पाकिस्तानी डिप्लोमैट मलीहा लोधी ने फिलीस्तीन के बहाने कश्मीर की बात छेड़ दी।

मलीहा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर की तरह ही विदेशी कब्जे से अपनी जमीन वापस पाने की फिलीस्तीनियों की महत्वाकांक्षाओं की कद्र करता है।

उन्होंने अपनी बातों पर जोर देते हुए कहा कि यूएन को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

मलीहा ने कहा, “यूएन जैसी सम्मानित संस्था को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और फिलीस्तीन पर बनाए गए अपने प्रस्तावों को लागू कराना चाहिए।”

“यूएन को लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद को भी निपटाना चाहिए ताकि दुनिया इस संस्था पर विश्वास ना खो दे।”

इससे पहले यूएन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने से इनकार कर दिया था। यूएन ने दोनों देशों को बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की सलाह दी थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV