
स्मार्टफोन मोबाइल कंपनी आईटेल ने आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले के अच्छी बैटरी के साथ लॉच किया है। जिसकी कीमत आपको चौकादेने वाली है। यह शानदान मोबाइल सिर्फ 5499 रुपए में लॉन्च होगा।

इस श्रेणी को ‘विजन-1’ नाम दिया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि विजन-1 के साथ 799 रुपये की कीमत का आईटेल ब्लूटूथ वायरलेस हेडसेट मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का तुरंत कैशबैक और 25 जीबी डाटा भी 5,499 रुपये की कीमत के साथ मिल रहा है।
फोन के अन्य फीचर्स में 15.46 सेमी (6.088 इंच) एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप इनसेल टेक्नोलॉजी और 2.5 डी कव्र्ड पूर्ण लैमिनेटेड डिस्प्ले और 4000 एमएच की दमदार बैटरी शामिल हैं।
जानिए किस फूल से मिलेगी स्किन की समस्या से राहत…
फोन दो जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।



