IT की बड़ी कार्रवाई, शशिकला और जया टीवी के 21 ठिकानों पर रेड

आयकर विभागनई दिल्ली। आयकर विभाग ने चेन्नई स्थित तमिल चैनल जया टीवी के ठिकानों पर कर चोरी की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की है। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे से ही जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं।

जया टीवी का नियंत्रण भी वीके शशिकला के परिवार के पास ही है। फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से लड़ने में अदरक, तुलसी की चाय मददगार

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग जया टीवी के कार्यालय समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। इनमें टी नगर स्थित इलावारसी हाउस भी शामिल हैं। पैरोल पर जेल से बाहर रहने के दौरान शशिकला यहीं पर रहती थीं।

जिन 21 ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है, उसमें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के मन्नारगुड़ी स्थित घर भी शामिल है। इस छापेमारी की कार्रवाई में कुल 150 अधिकारी शामिल हैं, जिसमें से आठ अधिकारी अब भी जया टीवी के कार्यालय में मौजूद हैं।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में जया टीवी के कार्यालय में छापेमारी की बात स्वीकार की है।

LIVE TV