ऐसा होता है सेल्फिश लोगों का असल स्वाभाव, ऐसे करें उन्हें हैंडल

दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं कुछ लोग आपका भला चाहते हैं तो कुछ लोग आपका बुरा। लेकिन इसकी समझ तो आपको ही करनी होगी कि आप किन लोगों के साथ रहे और किनके साथ नहीं। ये सिलसिला बस यहीं खत्म नहीं होता है। जिंदगी में किसी मोड़ पर ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो हमेशा आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों को नारसिस्ट कहा जाता है। आइये जानते हैं अपनी लाइफ में ऐसे लोगों से कैसे बचें।

सेल्फिश

नारसिस्ट को पहचाने

नारसिस्ट लोग दो प्रकार के होते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है और वो सबसे आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके लिए वह हर किसी को हर समय नीचा दिखाते रहते हैं। उधर दूसरे नारसिस्ट वह लोग होते हैं जो सबकुछ कर लेते हैं। उनको अपने सभी काम खुद ही करने की आदात होती है। इस तरह के लोग एक अच्छे सहयोगी के रूप में भी जाने जाते हैं। अपने हिसाब के लोगों के साथ पहचान बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें:रील लाइफ में डॉक्टर बनी ये अदाकारा,सच में बनना चाहती थी डॉ.

बहस ना करें

नारसिस्ट लोगों का तो काम ही है आपको हमेसा नीचा दिखाने का। इसलिए उनसे बेकार की बहस से जितना हो सके बचना चाहिए। कई बार आप उनसे बेकार की बहस में फंसकर उलझ जाते हैं और आपको बाद में अपनी गलती कता अहसास होता है। नारसिस्ट लोग कभी हार नहीं मानते हैं।

सकारात्मक सोच रखें

दूसरों को दुखी देखकर लोगों को बहुत खुशी मिलती है। ऐसे में अगर आप साफ और सकारात्मक सोच के होते हैं तो आपको हमेशा मदद मिलती है। उनके परेशान करने से भी अगर आप खुश रहते हैं तो उनको लगता है कि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में वह लोग परेशान हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के सेट पर पहुंची बिग बॉस की विनर

फोकस करें

आप जितना हो सके अपने काम पर फोकस करें। क्योंकि नारसिस्ट लोग चाहते हैं कि आप कभी भी आगे ना बढ़ पाएं। इसके लिए वह हमेशा आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। वो चाहते हैं कि वो जहां भी जाए हर जगह सिर्फ लोग उनकी ही तारीफ करें।

 

 

 

LIVE TV