IT कंपनी के मालिक ने शराब पीकर की युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने धर-दबोचा

कार से पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले आईटी कंपनी (IT company) के मालिक को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार लिया। युवती की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से यह संभव हुआ है।

बता दें कि घटना निम्बस सोसाइटी के पास की है। युवती नाईट वॉक पर निकली थी जब आरोपी ने शराब के नशे में उसका कार से पीछा किया। साथ ही उस पर अश्लील कमेंट भी किए। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोच लिया। साथ ही उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया शख्‍स शख्स भानु चौधरी है। आरोपी दिल्ली के मयूर विहार में ईजीवे सल्‍यूशन के नाम से आईटी कंपनी चलाता है। पुलिस ने उसे शराब के नशे में कार से युवती का पीछा करने और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रात में करीब 11 बजे एक युवती ने डायल 112 पर शिकायत की थी कि वह निम्बस सोसाइटी के पास वॉक कर रही थी और तभी काफी देर से एक आई 20 कार सवार युवक उसका पीछा कर रहा था। साथ ही युवती ने बताया कि आरोपी अश्लील कमेंट भी कर रहा था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आए और उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल में पता चला कि युवक शराब के नशे में था।

LIVE TV