आईएसएल-5 : जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर पहुंचा गोवा

गोवा। फेरान कोरोमिनास के नेतृत्व में अपनी अग्रिमपंक्ति के शानदार खेल की बदौलत एफसी गोवा ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने चौथे मुकाबले में एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हरा दिया। टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत के साथ गोवा की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

आईएसएल-5

गोवा के लिए कोरोमिनास ने दो और हुगो बोउमोस तथा जैकीचंद सिंह ने एक-एक गोल किया। इस मैच के सभी गोल पहले हाफ में हुए। पुणे की ओर से मासेलिन्हो और एमिलियानो एल्फारो ने गोल दागे। यह पुणे की लगातार तीसरी हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।

बीते तीन मैचों में 10 गोल करने वाली गोवा की टीम ने पांचवें ही मिनट में अपना जलवा दिखाते हुए गोल दाग दिया। यह गोल कोरोमिनास ने किया। कोरो ने पांचवें सीजन का अपना पांचवां गोल अहमद जाहो की मदद से किया।

पुणे के लिए बराबरी का गोल आठवें मिनट में मार्सेलिन्हो ने किया। मेहमान टीम बराबरी के इस गोल की खुशी अभी ठीक से मना भी नहीं पाई थी कि गोवा ने एक और गोल करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। मेजमान टीम के लिए यह गोल 12वें मिनट में बोउमोस ने किया।

प्रो कबड्डी लीग : दिल्ली के दबंगों को हराकर यूपी के योद्धा शीर्ष पर

गोवा की टीम यही नहीं रुकी। जैकीचंद सिंह ने 20वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया।

पुणे की टीम ने 23वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। पुणे को मैच में वापस लाने वाला यह गोल कप्तान एमिलियानो एल्फारो ने किया।

लेकिन, फिर कोरोमिनास ने 35वें मिनट में गोल कर गोवा की बढ़त को दोगुना कर दिया।

गोल्फ : खलिन जोशी ने जीता पैनासोनिक इंडिया ओपन खिताब

मैच में वापसी के इरादे से दूसरे हाफ में उतरी पुणे की टीम ने 46वें और 48वें मिनट में दो अच्छे मौका बनाए लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।

पुणे के मार्को स्टेनकोविक को 58वें मिनट में पीला कार्ड मिला।

पुणे ने 65वें मिनट में दो बदलाव किए। दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण पाने के लिए इसके बाद जबरदस्त घमासान हुआ। खिलाड़ी आपस में भिड़ने भी लगे और इसी कारण 86वें मिनट मे पुणे के डिएगो कार्लोस को लाल और एल्फारो को पीला कार्ड मिला जबकि इंजुरी टाइम में गोवा के स्टार कोरोमिनास को लाल कार्ड दिखाया गया।

LIVE TV