क्या आपका फ़ोन Duplicate या Fake है? अभी Check कीजिये
कैसे Check करें कि आपका फ़ोन Duplicate या Fake है?
अभिषेक भट्ट
लाइव टुडे — टेक डेस्क, आजकल एंड्रायड फोन का जमाना है और हम सभी कोई ना कोई नया फोन खरीदते रहते हैं पर जब आपको पता चलता हैं कि हमारा फोन फेक या डुप्लीकेट है तो हम हक्का बक्का रह जाते हैं और अधिकतर लोगों को तो यह पता ही नहीं होता कि कैसे Check करें कि फ़ोन Duplicate या Fake है?
आज हम आपको बतायेगें कि फोन खरीदने से पहले आप कैसे चेक कर सकते हैं कि यह जेनयून फोन है या डुप्लीकेट है। बहुत सारे लोग फीचर फोन से स्मार्ट फोन पर आ रहे हैं उन्हें पता ही नहीं होता हैं कि स्मार्ट फोन क्या होता है और उसे कैसे चेक करें? हमारी आज कि यह न्यूज पढने के बाद आप आसानी से खुद ही सिर्फ थोड़ी ही देर मे पता लगा लेंगे कि यह फोन नकली है या ब्रांडेड।
अगर आपको अपने स्मार्ट फोन की असलियत को लेकर कोई शक है तो सबसे पहले अपने फोन का डायलर खोलिये और अब डायल करिये *#06# । इस नम्बर को डायल करने के बाद अगर आपका फोन डबल सिम है तो दो IMEI नंबर स्क्रीन पर शो होगें और सिंगल सिम है तेा एक IMEI नंबर आयेगा।
अब आप एक वेबसाइट खोलियें www.imei.info और अपने स्क्रीन पर आयें उस नंबर को इस वेबसाइट पर डालियें और चेक कीजिये। इस साइट पर आपको आपका फोन ब्रांड़, ब्रांड़ नेम, प्रोसेसर कौन सा हैं, फोन कब manufactur हुआ है, फोन की Ram कितनी हैं यह सारी डिटेल आपको इस साइट पर दिखेगी और अगर यह डिटेल आपके फोन से मिलती है तो इसका मतलब आपका फोन ओरिजनल है।
अगर यह नंबर डायल करने के बाद यह IMEI नंबर नहीं आया तो इसका मतलब आपका फोन फेक है। कभ्री—कभी कुछ लोग फेक IMEI नंबर भी डाल देते हैं पर जब आप इस नंबर को इस वेबसाइट पर चेक करेंगे तो अगर आपके IMEI नंबर कि डिटेल आपके फोन से मैच नही होती है तब भी आपका फोन फेक है। यह तो हो गई पुराने फोन की बात।
नया फोन खरीदते समय चेक कर ले यह चीजें
अगर आप नया फोन खरीद रहें हैं तो उसके पैकेट को चेक करें आपको उस पर IMEI नंबर मिल जायेगा और उस पर यह नंबर ना लिखा हो तो इसका मतलब वह फोन रियल नहीं है दूसरी बात फोन खरीदने के बाद उसे दुकान पर ही अनबॉक्स करें और आॅन करके देखें आपको आॅन होने से पहले स्क्रीन पर सबसे पहले उस फोन का लोगो दिखेगा।
यह भी पढ़े: एक ऐसा ब्राउज़र हैकर्स भी हैं जिसके दीवाने, जानें क्या है “टोर ब्राउज़र”
तीसरी बात फेक फोन के स्क्रीन का डिसप्ले कलर डल होगा। जिस ब्रांड का फोन आपने खरीदा है तो चेक कर लीजिये किस—किस कलर में यह फोन आता है अगर आपके फोन का बैककवर का कलर इस कलर से नहीं मिलता है तो इसका मतलब फोन सही नहीं है।
फोन का बैक कवर निकालिये और देखें बैटरी के ऊपर भी फोन कंपनी का नाम लिखा होता है। अब अगर बैटरी रिमूवेल है तो उसे हटाइये और आप देखेंगे कि फोन के अंदर भी एक स्टीकर चिपका होता है जिसमे IMEI नंबर लिखा रहता है।
अगर आप नया फोन या सेकेण्ड हैंड़ फोन खरीदते समय इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप फेक फोन खरीदने से बच सकते हैं।