विपक्ष ने संसद के सेंसर आदेश पर साधा निशाना बोले-‘क्या सच असंसदीय है?’

pragya mishra

18 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले संसद ने लोकसभा सचिवालय से कुछ अमर्यादित शब्दों की एक लिस्ट जारी की गई है। इसमें अंग्रेजी-हिन्दी के कई शब्दों को रखा गया है। जैसे’अराजकतावादी’, शकुनि, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी, खून से खेती, Anarchist और dictatorial शामिल हैं।

बता दें कि 18 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा सचिवालय द्वारा एक नई बुकलेट जारी की गई है, जिसमें ‘जुमलाजीवी’, ‘बाल बुद्धि’, ‘कोविड स्प्रेडर’ और ‘स्नूपगेट’ जैसे’शर्मिंदा’, और ‘अपशब्द’ शब्दों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है और साथ ही ऐसे शब्दो को असंसदीय भाषा करार दिया गया है। अब ऐसे शब्दों को लोकसभा और राज्यसभा में असंसदीय माना जाएगा और संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।लोकसभा सचिवालय द्वारा “जुमलाजीवी”, “बाल बुद्धि’, ‘शर्मिंदा’, और ‘अपशब्द’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने करने के एक दिन बाद,  विपक्ष ने गुरुवार को  इसपर पलटवार करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध “अनावश्यक” था।

किन शब्दों पर लगा है प्रतिबंध

अराजकतावादी, शकुनि, तानाशाह, तानाशाह, तानाशाही, जयचंद, विनाश पुरुष, खालिस्तानी और ‘खून से खेती’ दोनों सदनों में बहस के दौरान या अन्यथा उपयोग किए जाने पर भी कार्यवाही से हटा दिए जाएंगे। बुकलेट के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने ‘दोहरा चरित्र’, ‘निकम्मा’, ‘नौटंकी’, ‘ढिंडोरा पीठना’ और ‘बहरी सरकार’ जैसे शब्दों को असंसदीय शब्दों में सूचीबद्ध किया है।

इसके अलावा गद्दार, गिरगिट, घड़ियाली आंसू, अपमान, असत्य, अहंकार, करप्ट, काला दिन, काला बाजारी, खरीद फरोख्त, दंगा, दलाल, दादागिरी, बेचारा, बॉबकट, लॉलीपॉप, विश्वासघात, संवदेनही, मूर्ख, पिट्टठू, सेक्सुअल हॉरसमेंट को इस सूची में शामिल किया गया है।

अंग्रेजी के इन शब्दों को सूची में शामिल किया गया

 Bloodshed, Bloody, Betrayed, Ashamed, Abused, Cheated, Chamcha, Chamchagiri, Chelas, Childishness, Corrupt, Coward, Criminal,Crocodile tears Disgrace, Donkey, Drama, Eyewash, Fudge, Hooliganism, Hypocrisy, Incompetent, Mislead, Lie, Untrue को इस सूची में शामिल किया गया है।

LIVE TV