आईआरबी के खजाने में हुआ 235 करोड़ रुपये का इजाफा

आईआरबी इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्सनई दिल्ली। देश की प्रमुख हाइवेज इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स लि. ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह 473 करोड़ रुपये रही है।

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को दिया ‘जोर का झटका’, 300 ब्रांचों पर जड़ सकता है ताला

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 1,269 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,324 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 142 करोड़ रुपये थी, जिसमें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

कैन में बिक रहा ‘वायु प्रदूषण’ का चमत्कारी उपचार, यकीन ना आए तो यहां देखें

आईआरबी इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी. महीस्कर ने बताया, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के प्रदर्शन उत्साहजनक रहे हैं। आनेवाली तिमाहियों में भी हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हमने 1,461 करोड़ रुपये की उदयपुर-गुजरात सीमा परियोजना की साझेदारी की है, दो नई परियोजना का टोल शुरू होने जा रहा है। हमने पठानकोट अमृतसर परियोजना सफलतापूर्वक आईआरबी आईएनवीआईटी को हस्तांतरित किया और इसका दो पायदान उपर ए प्लस रेटिंग हासिल किया, जिससे लागत घटने की संभावना है।”

LIVE TV