कैन में बिक रहा ‘वायु प्रदूषण’ का चमत्कारी उपचार, यकीन ना आए तो यहां देखें

प्रदूषणनई दिल्ली। देश की राजधानी के हालात ऐसे बदतर हो गए हैं कि वहां पर चैन की सांस लेना मात्र कल्पना बन चुका है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई कड़े कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली की इस जहरीली हवा के घुलने के बाद जहां मास्क की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।

वहीँ आप चाहें तो अब स्वच्छ हवा ऑनलाइन पर भी खरीद सकते हैं। वो भी बहुत ही कम कीमत में। वैसे ये बात सुनकर अटपटा लग रहा होगा लेकिन ये सच है।

पद्मावती की आड़ में बीजेपी नेता ने महिलाओं के चरित्र पर दिया आपत्तिजन बयान

प्रदूषण के लगातार  बढ़ते स्तर से भले ही आम लोग परेशान हों, लेकिन कुछ लोगों ने इससे अपना नया कारोबार खड़ा कर दिया है। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो अब स्वच्छ हवा बेचने लगी हैं।

बता दें चीन में पल रहा यह कारोबार अब भारत भी आ पहुंचा है।

ब्रिटेन की ‘दि वेट्स’ और विटैलिटी एयर कंपनी प्रदूषण के बल-बूते अच्छी कमाई कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विटैलिटी एयर ने दावा किया है कि उसकी स्वच्छ हवा की बोतलों की चीन में काफी ज्यादा मांग बढ़ रही है।

ख़बरों के मुताबिक विटैलिटी एयर कई छोटे-बड़े कनस्तरों में साफ हवा भरती है और इसे 14 से 20 डॉलर में बेचती है।

पहाड़ों से कैद की जाती है स्वच्छ हवा

ब्रिटेन की ‘द वैट्स फैमिली’ ताजी हवा का एक जार 80 पाउंड में बेचती है। दी वेट्स के मुताबिक वह स्विट्जरलैंड के दूरदराज इलाकों से हवा को जार में भरते हैं और फिर उसे चीन समेत अन्य जगहों पर बेचते हैं।

बता दें इस काम के लिए वह अल सुबह ही सुदूर पहाडि़यों पर पहुंच जाते हैं।

भारत में यहां मिल रही स्वच्छ हवा

भारत में कनाडा की कंपनी ‘विटैलिटी एयर’ स्वच्छ हवा बेचने का कारोबार कर रही है जिसे आप अमेजन पर आसानी से 8 लीटर विटैलिटी एयर की बोतल ले सकते हैं। ये आपको करीब 1200 रुपये की पड़ेगी।

ग्वालियर में गूंजी भूमिहीनों की आवाज, भूमि वापस करो… वापस करो…

बता दें स्वच्छ हवा बेचने का कारोबार चीन के बीजिंग से शुरू हुआ था और अब यह चीन, भारत के अलावा ईरान और अफगानिस्तान में भी बढ़ता जा रहा है।

प्रदूषण के चलते बढ़ रहा इनका कारोबार

राजधानी में जिस रफ्तार से हवा प्रदूषित होती जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक दिन ऑनलाइन स्वच्छ हवा खरीदने का कारोबार भी काफी ज्यादा सफल बन सकता है।

LIVE TV