ईरान का हौती विद्रोहियों को मिसाइल आपूर्ति से इंकार

हौती विद्रोहियोंतेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने शनिवार को यमन के हौती विद्रोहियों को मिसाइल आपूर्ति करने के अमेरिका के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ‘निराधार’ करार दिया है। जारिफ ने कहा, “इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और युद्ध अपराधों से प्रेरित कृत्यों को छिपाने की कोशिश में अमेरिका ने इस्लामी गणराज्य ईरान के खिलाफ धातु के टुकड़ों का प्रदर्शन कर निराधार आरोप लगाए हैं।”

पाकिस्तान में गिरजाघर पर आत्मघाती हमला, 4 की मौत 20 से अधिक घायल

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हैली ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल के कुछ हिस्सों को पेश किया और साथ ही दावा किया कि यह ईरान ने हौती विद्रोहियों को दिया था, जिसे पिछले महीने सऊदी अरब के रियाद हवाईअड्डे पर दागा गया।

जारिफ ने कहा कि ऐसे दावे जिनका उद्देश्य मध्य पूर्व में विशेष रूप से यमन में किए गए अपराधों में अमेरिकी सहभागिता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने वाले बेहद खतरनाक कदम से ध्यान हटाना है।

समुन्दर में जिंदा मिला सैकड़ों साल पुराना ग्रीनलैंड शार्क

जारिफ ने कहा कि वाशिंगटन ने ईरान के खिलाफ आरोप लगाए हैं, जबकि वह खुद सऊदी अरब को क्लस्टर बम प्रदान करता है, जिनसे यमन के नागरिकों को मारा जाता है और देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने वाले सऊदी की नाकेबंदी का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि यह साफ है कि यमन के लोगों पर अमेरिकी बम गिराए जा रहे हैं और यह एक सच है, जो किसी से छिपा नहीं है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV