पाकिस्तान में गिरजाघर पर आत्मघाती हमला, 4 की मौत 20 से अधिक घायल

आत्मघाती हमलावरइस्लामाबाद| पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को एक गिरजाघर के भीतर आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गए। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने ‘डॉन न्यूज’ को बताया कि चार आत्मघाती हमलावरों ने बेथल मेमोरियल मेथोडिस्ट गिरजाघर पर हमला किया, जिस समय हमला हुआ, उस वक्त गिरजाघर के भीतर प्रार्थना हो रही थी।

ये क्या! इस काम के लिए भी लागू कर दिया आधार कार्ड

बुग्ती ने बताया कि इनमें से एक हमलवार ने खुद को गिरजाघर के परिसर के भीतर विस्फोट से उड़ा दिया। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद गिरजाघर के प्रवेशद्वार के बाद एक अन्य हमलावर को मार गिराया गया, जबकि बाकी दो आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

कफ सिरप, विक्स एक्शन-500 सहित 349 दवाओं की फिर होगी जांच

बुग्ती के अनुसार, हमले के दौरान लगभग 500 लोग गिरजाघर में मौजूद थे।

फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV