‘परमाणु शक्ति’ पर बड़ा फैसला लेने को तैयार अमेरिका, यहां मंशा जाहिर कर सकते हैं ट्रंप

तेहरान। ईरान और अमेरिका 2015 ईरानी परमाणु समझौता या संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) पर आस्ट्रिया की राजधानी वियना में वार्ता कर सकते हैं।

ब्रिटेन-रूस के बीच और भी गहरी हुई दरार, राजनयिकों को बाहर का रास्ता दिखाने का ऐलान

ईरानी परमाणु समझौता

समाचार पत्र तेहरान टाइम्स के मुताबिक, ईरानी वार्ताकारों के एक करीबी सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि ईरानी राजनयिकों की एक टीम ईरान के परमाणु समझौते के कार्यान्वयन के संबंध में नियमित वार्ता के लिए वियना दौरे पर हैं। यह टीम अमेरिकी अधिकारियों सहित वार्ता में भाग ले रहे अन्य पक्षों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

माल्या केस : ब्रिटेन की जज ने खोल दी बैंकों की आंखें, जानबूझ कर हुआ फ्रॉड!

दोनों पक्ष ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाने और अमेरिका द्वारा समझौते के उल्लंघन के संबंध में दिए उदाहरण पर वार्ता करेंगे।

ईरान और अन्य देशों ने, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, चीन और रूस शामिल हैं, के प्रतिनिधियों ने हालिया जेसीपीओए दौर का वार्ता वियना में शुक्रवार को आयोजित किया।

जेसीपीओए के अंतर्गत ईरान को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटवाने के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को जरूर सीमित करना होगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV