
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्योरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके जिम्मेदार कंधों पर अगले दो साल के लिए सीबीआई की बाग दोर सौंपी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला थे जिनके सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह जिम्मेदारी आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को दी गई है। यदि बात करें आईपीएस जयसवाल की तो वह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं।

ज्ञात हो कि नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कई बड़े अधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी। आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ ही इस खास बैठक में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना भी उपस्थित थे। पीएम आवास पर हुई इस बैठक में सीबीआई के नए निदेशक को लेकर चर्चा हुई जिसमें आईपीएस जयसवाल का नाम सामने आया। अब अगले दो साल के लिए वह सीबीआई का निदेशन करेंगे।
