आईपीएल सीज़न 11: टीम और खिलाडियों के बाद, बदल गया आईपीएल का ये नियम

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें सीजन तक आते आते काफी कुछ बदल चुका है। टीमों से लेकर खिलाडियों तक़ में भी कई बदलाव आ गये हैं। इन बदलाओं के बीच एक सबसे बड़ा परिवर्तन इस 11वें सीजन में देखने को मिलेगा।

 

आईपीएल सीज़न 11

दरअसल, आईपीएल के चैयरमेन राजीव शुक्ला ने एक और बदलाव की पुष्टि कर दी है। शुक्ला ने बताया कि इस साल आईपीएल में डीआरएस का प्रयोग किया जाएगा। इस बदलाव को करने के बाद आईपीएल पीएसएल के बाद दुनिया में डीआरएस का प्रयोग करने वाली दूसरी क्रिकेट लीग होगी।

आईपीएल चैयरमेन ने बताया कि इस बार के (आईपीएल) में हमने अंपायरों के समीक्षा प्रणाली को बदला है। अब मैदान में ही अंपायरों को डीआरएस लेने का मौका प्राप्त होगा।उन्होंने कहा कि इस तरह के बदलाव को करने के बाद आईपीएल, पीएसएल के बाद दुनिया में डीआरएस का प्रयोग करने वाली दूसरी क्रिकेट लीग होगी।

यह भी पढ़ें:- IPL 2018 : RCB ने बोला हल्ला, तैयारियां जोरों पर

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में डीआरएस का प्रयोग मैच में पारदर्शिता के लिए किया जाता है। वहीं इस नियम का प्रयोग लगातार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- महिला क्रिकेट : टीम में चोटिल एकता का स्थान लेंगी राजेश्वरी

गौरतलब है कि अगले महीनें 7 अप्रेल से आईपीएल सीज़न 11 का आगाज किया जाएगा। जिसमें पहला मुकाबला चेन्न्ई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV