महिला क्रिकेट : टीम में चोटिल एकता का स्थान लेंगी राजेश्वरी

नई दिल्ली। चयन समिति ने महिलाओं की त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चोटिल एकता बिष्ट के स्थान पर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

महिला क्रिकेट

इस सीरीज में मेजबान भारत के अलावा, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “एकता को उंगली में चोट के कारण 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मार्च को वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्हें चोट लगी थी।”

यह भी पढ़ें:- सपा-बसपा मेल भाजपा पर भारी, जीत के लिए ध्यान रखनी होगी ये ख़ास बात

राजेश्वरी को त्रिकोणीय सीरीज के लिए पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था और एकता को जगह मिली थी। इस साल फरवरी में हुई पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए एकता को टीम में जगह नहीं मिली थी।

अब राजेश्वरी के लिए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में खेलने के रास्ते खुल गए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर राजेश्वरी ने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। इस त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है, जिसमें पहला मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी के विजय रथ पर लग सकता है ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ ग्रहण!

टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार, रुमेली धर, मोना मेशराम और राजेश्वरी गायकवाड़।

देखें वीडियो:-

LIVE TV