
आईपीएल अपनी आखिरी दौर में है। सीजन की शुरुआत जिस धमाकेदार अंदाज़ में हुई थी अंजाम भी उसी अंदाज़ में होता दिख रहा है। ऐसा न जाने आखिरी बार कब हुआ था जब सीजन के आखिरी दौर में भी साडी टीम प्लेऑफ्स की दौड़ में बरकरार थी।

आज के मैच की बात करें तो आज मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से है। मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात पिछली बार की तरह इस बार भी ज़बरदस्त फॉर्म है। दोनों हैवी वेट्स के बीच आज होने वाले मुक़ाबले में रोमांच की पूरी उम्मीद है। शुरूआती हार के बाद फॉर्म में लौटी मुंबई को गुजरात हलके में लेने की ग़लती नहीं करेगा। मुंबई के बल्लेबाज़ ज़बरदस्त फॉर्म में हैं। ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा अपनी बल्लेबाज़ी से गुजरात की तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी की हवा निकालने में सक्षम है।
टूर्नामेंट में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के लिए शानदार मौका है। वह गुजरात टाइटन्स के स्टार-स्टडेड बॉलिंग लाइन-अप के अभिन्न अंगों में से एक रहे हैं और अपने चार ओवरों में 4/29 के शानदार आंकड़े के साथ वापसी करते हुए अंतिम आउटिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। इस मैच में भी गुजरात को मोहित से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।